यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से लगेंगे अतिरिक्त कोच

0 169

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने जा रहा है। इससे यात्रियों को दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक जोधपुर स्टेशन से दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 02 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक वाराणसी स्टेशन से दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे।

इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक जोधपुर स्टेशन से और 02 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक वाराणसी स्टेशन से दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक जोधपुर स्टेशन से और 02 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक वाराणसी स्टेशन से दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को दशहरा,दीपावली और छठ पर्व पर वेटिंग से राहत मिलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.