जल्द पूरा होने जा रहा है शाहरुख खान का सालों का सपना, बेटी सुहाना के लिए लिखी डायरी, जानें क्या है इस किताब का नाम

0 118

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ जब से रिलीज हुआ है विवादों का कारण बना हुआ है। इस गाने को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है कि हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस गाने का विरोध कर रहे हैं। इस गाने के एक सीन में दीपिका पादुकोण भगवा रंग का बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। जो विवादों का मुद्दा बना हुआ है।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। जो एक किताब की है। जिसके पहले पन्ने पर ‘सुहाना खान बाई पापा’ लिखा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं किताब के दूसरे पन्ने पर ‘ऑन एक्टिंग’ लिखा दिखाई दे रहा है। किताब के अगले पन्ने पर ईयर 2014 लिखा हुआ नजर आ रहा है। सुहाना खान के इस पोस्ट पर पापा शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘अभिनय के बारे में जो कुछ भी मैं नहीं जानता, मैंने उसे वहां रखा है ताकि आप मुझे सीख सकें और मुझे वापस सिखा सकें, नन्ही।’

सुहाना खान के इस पोस्ट ने लोगों को इस सोच में डाल दिया है कि आखिर ये किताब का क्या राज है और शाहरुख खान ने इस बुक के लिए ऐसा क्यों कहा। तो आइए आपको बताते हैं इस बुक के पीछे का राज। बता दें कि शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। शाहरुख खान ने साल 2014 से अपनी बेटी सुहाना खान के लिए एक बुक लिखना शुरू किया है। शाहरुख खान ने सिर्फ अपनी बेटी सुहाना खान के लिए डायरी लिखा है। जिसमें एक्टिंग के बारे में लिखा है। उन्होंने उसमें अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को लिखा है। शाहरुख खान ने इस डायरी को ‘टू सुहाना ऑन एक्टिंग फ्रॉम पापा’ नाम दिया है।

आपको याद दिला दें कि शाहरुख खान ने इस बुक के बारे में अनुपम खेर के शो में भी चर्चा की थी। जहां वो बतौर गेस्ट अपीयरेंस पहुंचे थे। उस पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान और अनुपम खेर आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपनी बेटी को एक एक्ट्रेस के तौर पर देखना चाहते हैं। जिसके लिए वो सुहाना के लिए एक्टिंग पर किताब लिखना चाहते हैं। जिसपर अनुपम खेर सवाल करते हुए पूछते हैं कि ये किताब आप एक्टिंग पर लिखना चाहते हैं, वो भी सिर्फ अपनी बेटी के लिए। जिसपर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मेरी बात कोई नहीं सुनता तो मेरी बेटी इसे पढ़ेगी मेरे सम्मान में, जिसमें मैं एक्टिंग के बारे में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को 3-4 लाइनों में लिख रहा हूं।

शाहरुख खान आगे कहते हैं कि एक्टिंग को लेकर जब भी मेरे दिल में कुछ आता है, तो मैं उसमें लिख लेता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये किताब इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे किसी को यह बताने की जरूरत है कि मैं कैसे एक्टिंग करता हूं। जब मैं किसी एक्टर से इस बारे में बात करने की कोशिश करता हूं तो वो उसे टाल देता हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी ये किताब पढ़े और उससे सीखे। अनुपम खेर ने आगे सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने इस किताब का कोई नाम सोचा है। जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि हां, इस बुक का नाम ‘टू सुहाना ऑन एक्टिंग फ्रॉम पापा’ है। जिसे सुनकर अनुपम खेर खुश होते हुए बोलते है ‘वंडरफुल’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.