ED के दफ्तर पहुंची तेलंगाना CM की बेटी, दिल्ली के शराब घोटाले में आया नाम

0 82

नई दिल्ली : दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की विधायक के. कविता से आज ईडी पूछताछ करेगी। इसके लिए सुबह ही कविता दिल्ली स्थित अपने पिता के आवास से ईडी के दफ्तर पहुंच गईं। बता दें कि इसी शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

ईडी का समन मिलने के बाद के. कविता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया था। कहा था कि ‘महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हमने दो मार्च को एक पोस्टर जारी किया था। हम लोग दिल्ली में भूख हड़ताल करने वाले थे। विपक्ष के 18 दल इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन इसके पहले ईडी ने मुझे नौ मार्च को समन भेज दिया। मैंने उनसे 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं। इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई हूं।’

शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। इस मामले में हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि अरुण जिस कंपनी को संचालित करता है, वो कविता की है। कंपनी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी कविता की ही है। अरुण इस कंपनी को रिप्रजेंट करता था। कहा जाता है कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच डील हुई थी।

कविता की कंपनी को दिल्ली में एंट्री दिलाई गई। पिल्लई ने पूछताछ में बताया कि इसको लेकर एक मीटिंग हुई थी। इसमें कविता, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई, बुची बाबू, विजय नायर, दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इसी बैठक में रिश्वत को लेकर चर्चा हुई थी। आरोप है कि बोइनपल्ली ने नायर और उनके सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलीभगत और साजिश में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत का ट्रांस्फर किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.