इन पांच पॉवरफुल प्‍लांट्स का नहीं कोई तोड़!, खुद चलकर आता है पद-पैसा ओर…

0 165

क्रसुला का पौधा: आर्थिक स्थिति में तेजी से उछाल चाहते हैं तो घर में क्रसुला प्‍लांट या जेड ट्री लगा लें. इसे घर के प्रवेश द्वार की दांईं ओर लगाएं. कुछ ही दिन में आर्थिक हालात बदलने लगेंगे.

केले का पेड़ : केले का पेड़ घर में लगाना बहुत शुभ होता है. जिस घर में केले का पेड़ या पौधा लगा हो वहां सौभाग्‍य खुद चलकर आता है. ऐसे घर में भगवान विष्‍णु और माता विष्‍णु की कृपा से हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली रहती है.

शमी का पौधा: शनि का संबंध शमी के पौधे से माना गया है. शनि की कृपा पाने के लिए शमी का पौधा घर में लगाना या शमी के पेड़ की पूजा करना, जल अर्पित करना बहुत लाभ देता है. सारे कष्‍ट दूर होते हैं और बेशुमार पैसा-तरक्‍की मिलती है.

पारिजात का पेड़: हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में पारिजात के पौधे को बहुत शुभ माना गया है. भगवान विष्‍णु को पारिजात के फूल बेहद प्रिय हैं. जिस घर में पारिजात या हरसिंगार का पौधा हो वहां हमेशा खुशहाली और बरकत रहती है.

पीपल का पेड़ : पीपल का पेड़ घर में लगाना अच्‍छा नहीं माना जाता है लेकिन पीपल के पेड़ की पूजा करना कई देवी-देवताओं की कृपा दिलाता है. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से, दीपक जलाने से ब्रम्‍हा, विष्‍णु, महेश और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होते हैं. शनि से जुड़े कष्‍ट दूर होते हैं और तरक्‍की के रास्‍ते खुलते हैं.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.