ये अभिनेत्री 12 करोड़ के सोने की तस्करी में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली
बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोने की तस्करी करते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने अभिनेत्री के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार, रान्या राव पुलिस महानिदेशक (डीजी) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं और अपने पारिवारिक संबंधों का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रही थीं। उन्हें हवाई अड्डे पर तब हिरासत में लिया गया जब वह दुबई से पहुंचीं।
अधिकारियों को रान्या राव के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीआरआई की टीम ने हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी थी। सूत्रों ने बताया कि रान्या ने शुरू में अपने पिता के पद का प्रभाव इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई अधिकारियों ने नियमों का पालन करते हुए उन्हें जांच के लिए हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि रान्या ने अपने कपड़ों के अंदरूनी हिस्से में सोने की परतें बना रखी थीं, जिसमें कुल 14.8 किलोग्राम सोना छुपाया गया था। डीआरआई ने रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि वह एक बड़े तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकती हैं और इस मामले में आगे की जांच जारी है ताकि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
रान्या राव पूर्व में कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, और उनकी फिल्म ‘माणिक्य’ काफी चर्चित रही थी। हालांकि, बाद में वह सोने की तस्करी के अवैध धंधे में शामिल हो गईं। इस गिरफ्तारी से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी के परिवार में खलबली मच गई है।