प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए टाटा लॉन्च करने जा रही है अपनी नई कार

0 253

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत में SUV खरीदने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. इसके साथ ही माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की जबरदस्त बिक्री देखने को मिल रही है। एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा पंच पेश किया है, जिसने एक अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है। वहीं अब टाटा मिनी एसयूवी लाने की तैयारी में है। आपने सही समझा, टाटा मोटर्स अब टाटा हॉर्नबिल को मिनी एसयूवी सेगमेंट में पेश करने की योजना पर काम कर रही है। इस अपकमिंग मिनी एसयूवी में आपको जबरदस्त लुक, शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं क्या है खास-

यह मिनी एसयूवी बेहद किफायती होगी – एचबीएक्स अवधारणा पर आधारित एक किफायती एसयूवी लाने के अपने प्रयास में टाटा मोटर्स लंबे समय से ऐसा कर रही है। इस बारे में जानकारों का कहना है कि कंपनी इस मिनी एसयूवी को Hornbill (संभावित नाम) नाम से पेश कर सकती है। वहीं इस अपकमिंग मिनी एसयूवी का मुकाबला निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ मारुति सुजुकी और हुंडई की हैचबैक से देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स का कहना है कि आगामी टाटा हॉर्नबिल में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। जो क्रमश: 86bhp और 110bhp तक की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। इस मिनी एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।

एसयूवी सेगमेंट होगी इसकी कतार- अपकमिंग हॉर्नबिल के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह मिनी एसयूवी देखने में काफी दमदार होने वाली है। वहीं, इसका एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर भी जबरदस्त होने वाला है। है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.