ट्विंकल खन्ना को नहीं आता खाना बनाना

0 130

मुंबई: कोरोना के कारण बीते दिनों सभी ने काफी परेशानियां देखी हैं। लॉकडाउन के दिनों को याद करके लोग अब भी व्यथित हो जाते हैं। उस दौर में सभी ने कई तरह की दिक्कतें झेली हैं। आम लोगों के साथ ही सेलेब्रिटीज के लिए भी यह दौर मुश्किलों भरा रहा है और इसे लेकर हाल ही ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया।

ट्विंकल को डर है कि खान पान की आदत के कारण कहीं उनकी बेटी नितारा को भविष्य में थैरेपी की जरूरत ना पड़ जाए। लॉकडाउन के दिनों सेलेब्स ने भी कुक को छुट्टी दे दी थी। ऐसे में ट्विंकल के सामने समस्या यह थी उन्हें खाना बनाना नहीं आता। दूसरी तरफ, कभी शेफ रह चुके उनके पति अक्षय कुमार ने खान बनाने के लिए इनकार कर दिया था। ऐसे में अपनी बेटी नितारा को खाने में वैरायटी नहीं दे पाती थीं। इस कारण अब उन्हें नितारा की हेल्थ को लेकर काफी चिंता है।

‘खाना खजाना’ फेम संजीव कपूर के चैट शो के दौरान ट्विंकल ने लॉकडाउन से जुड़ी बातें साझा कीं। ट्विंकल ने बताया, ह्यमहामारी के दौर में मैं नितारा को हर दिन सिर्फ पीनट बटर सैंडविच बनाकर देती थी क्योंकि मैं खाना नहीं बना सकती। अक्षय ने कहा कि वे खाना नहीं बनाएंगे। अब मुझे लगता है कि बड़े होने के बाद उसे कहीं थैरेपी की जरूरत ना पड़ जाए। साथ ही वह दूसरों से कहेगी कि दूसरों के पैरेंट्स जहां पास्ता या अन्य डिशेज देते थे। वहीं, मेरी मम्मी मुझे सिर्फ पीनट बटर टोस्ट देती थी। पैरेंटिंग को लेकर ट्विंकल अक्सर अपनी बाते शेयर करती रहती हैं।

हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया था, ह्यहमारा काम सिर्फ बच्चों को बेहतर बचपन देना नहीं है। जबकि हमारा काम उनके दिमाग में अच्छे आइडिया देना है, उनकी मजबूती बढ़ाना है, उन्हें जागरूक करना है लेकिन साथ ही उनकी कमजोरियों को लेकर उन्हें नीचा नहीं दिखाना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.