UP MLC Election 2022 Result: यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने फिर मारी बाजी…

0 276

UP MLC Election 2022 Result: यूपी विधानसभा चुनाव की तरह ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर से यूपी विधान परिषद चुनाव में बड़ी बाजी मारी है। बीजोपी को यूपी एमएलसी चुनाव 2022 में बड़ी जीत मिली है। विधान परिषद की 36 सीट में से बीजेपी ने 33 हासिल की है। 9 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने लिए गए थे, 27 सीट पर वोट पड़े थे। यूपी विधान परिषद चुनाव के नतीज़ों में बीजेपी ने 27 में से 24 जीत ली है वहीं समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है यानी इस चुनाव में भी सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह, वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह जीते हैं। इस जीत के बाद अब विधान परिषद में भी बीजेपी का बहुमत हो गया है। आप भी जानिए सभी 36 सीटों पर नतीजे क्या हैं और कहां से किसने जीत दर्ज की है।

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के नतीजे

लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।
बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते
देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते
बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत
आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते
बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत
प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत
वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।
मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते
सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते
गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते
मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते
आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते
सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते
बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते
फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते
झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं
गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत
प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत
अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते
फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते
बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।

किस सीट पर कितना मतदान

27 एमएलसी सीटों (95 उम्मीदवार) के लिए बीते 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 प्रतिशत, रामपुर-बरेली सीट पर 97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव में 98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25, सुल्तानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16, बहराइच-98.91,गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11, आजमगढ़-मऊ-98.42, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90, कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फरूर्खाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43 तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

Also Read:-Jersey Postpone : KGF 2 से डर गए शाहिद कपूर,’Jersey’ की रिलीज़ डेट हुई Postponed..

रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.