Whatsapp Update : Whatsapp पोल फीचर- वोटिंग से जुड़ा एक नया फीचर जल्दी सामने आने वाला सिर्फ ग्रुप पर करेगा काम

0 779

Whatsapp Update :- WAbetainfo के मुताबिक वाट्सऐप नई फीचर पर काम कर रहा जो एंड टू एंड ए एनक्रिप्टेड होगा जो सिर्फ ग्रुप मैसेजेस के लिए होगा जहां ग्रुप मेंबर्स कर पाएंगे वोट । बता दे कि वाट्सऐप यूजर्स को बेहतर करने के लिए दिन प्रतिदिन अपने प्लेटफार्म को नए फीचर्स देता है।

Also Read:-ADITYA NARAYAN : आदित्य नारायण ने ” सा रे गा मा पा ” को कहा अलविदा
वाट्सऐप पोल फीचर का इस्तेमाल सिर्फ ग्रुप में किया जा सकता है ग्रुप के बाहर का कोई भी व्यक्ति इस वोटिंग का हिस्सा नहीं बन पाएगा रिपोर्टर्स के मुताबिक ऐप को सबसे पहले IOS प्लेटफार्म पर जारी किया जा सकता है, बाद में ही इसे एंड्राइड या डेक्सटॉप पर जारी किया जाएगा।

Also Read:-Petrol Diesel Price Today : चुनाव हुए खत्म , पेट्रोल कि किमते 25 रु तक बढने कि सभांवना
यह फीचर वाट्सऐप पर ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है जब लोगों को वोटिंग कराने हो या किसी विषय पर बात करनी हो।

Whatsapp Update 

रिपोर्टर – आंचल सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.