World Press Freedom Index 2022:पर लुढ़का भारत,142वीं रैंक से फिसलकर 150वें पर आया

0 495

नई दिल्ली : विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर 150वें स्थान पर लुढ़क गया है . एक वैश्विक मीडिया निगरानीकर्ता द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह खबर सामने आई है . नेपाल को छोड़कर भारत के अन्य पड़ोसी देशों की रैंकिंग में भी गिरावट देखी गई है , जिसमें पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर आ गई है । . ये रैंकिंग कुल 180 देशों की से आकी गई है ।

RSF 2022 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक के अनुसार, नेपाल वैश्विक रैंकिंग में 76वें स्थान पर आ गया है । जबकि पिछले साल, उसे 106वें, पाकिस्तान को 145वें, श्रीलंका को 127वें, बांग्लादेश को 152वें और म्यांमार को 140वें स्थान पर था । . इस साल नॉर्वे (प्रथम) डेनमार्क (दूसरे), स्वीडन (तीसरे) एस्टोनिया (चौथे) और फिनलैंड (पांचवें) स्थान आ गया है । जबकि उत्तर कोरिया 180 देशों और क्षेत्रों की सूची में सबसे नीचे पर आगया है ।

Also Watch:-Sarkaru Vaari Paata Trailer : Mahesh Babu | sarkaru vaari paata trailer public talk

Also Read:-Navneet Rana Update:कोर्ट ने राणा दंपती को सशर्त जमानत मिली,12 दिन से भायखाला जेल में बंद थे

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.