ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के इस धुरंधर ने किया सन्यास का ऐलान

0 164

नई दिल्ली: स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. 30 जनवरी की दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है और फैन्स को शुक्रिया कहा. भारत को फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है, उससे पहले एक स्टार प्लेयर का रिटायरमेंट हुआ है. हालांकि, मुरली विजय फ़िलहाल टीम इंडिया के स्क्वॉड के लूप में नहीं हैं.

38 वर्षीय मुरली विजय ने अपने संदेश में लिखा कि आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर रहा हूं, साल 2002 से 2008 तक का सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा, क्योंकि मैंने टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया. मैं अपनी ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं.

मुरली विजय ने अपने सन्देश में आगे लिखा कि मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद कहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में बहुत सहयोग किया. मैं अपने फैन्स का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव के बीच मेरा सहयोग दिया और हमेशा समर्थन किया. मुरली विजय ने साथ ही ये भी कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद बाहर अलग-अलग लीग में कई तरह की भूमिका के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो वह उसे निभाएंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.