गौतम अडानी फिर बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स

0 184

नई दिल्ली। भारतीय दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) ने फिर इतिहाास रच दिया है। वे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। अडानी (gautam adani) 131.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने पहले इस पायदान पर मौजूद जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर का मुकाम हासिल कर लिया है।

यह जानकारी फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) द्वारा गई है। इसमें बताया गया कि एशिया के सबसे रईस और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ बढ़त के साथ 131.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इतनी संपत्ति के साथ वे टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एमेजॉन के Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अडानी की तुलना में बेजोस की कुल नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर रह गई है। दोनों की दौलत में अंतर की बात करें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, जेफ बेजोस से 4.4 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील (Twitter Deal) को फाइनल कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट की कमान अपने हाथ में लेने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। मस्क की कुल नेटवर्थ 223.8 अरब डॉलर है। इसके अलावा फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ड दूसरे नंबर पर अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल नेटवर्थ 156.5 अरब डॉलर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.