महाकुंभ भगदड़ में हादसे के दौरान शिकार हुए MP के लोगों को मदद का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

0 33

भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित हुई भगदड़ की घटना का शिकार हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों को आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के असमय काल कवलित होने पर दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

इसके अलावा किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “छतरपुर जिले के रहने वाले कुछ श्रद्धालु भी प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ का शिकार हुए सूचना मिली, जानकारी के मुताबिक हुकुम बाई लोधी सहित कुछ श्रद्धालु काल के ग्रास में समा गए हैं”.

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. इसके अलावा घायलों को लेकर भी सरकार ने उच्च स्तरीय उपचार करने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं के साथ हर परिस्थिति में मध्य प्रदेश सरकार खड़ी हुई है.

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के दुर्घटना का शिकार होने संबंधी या अन्य जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए. यह हेल्पलाइन नंबर वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम का है. जहां से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. दोनों हेल्पलाइन नंबर 0755 270 8055 और 0755 27 0 8059 है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.