मुंबई : काला हिरण मामले में अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हाईकोर्ट में पेशी होगी। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले की नई तारीख तय कर दी है। ना सिर्फ सलमान खान बल्कि इस मामले में सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान, दुष्यंत सिंह और नीलम से जुड़ी सभी अपीलों पर संयुक्त रूप से बहस होगी।
इस पूरे मामले की बात करें तो ये पॉपुलर कांकाणी काला हिरण शिकार मामला है, जिसमें सलमान खान के अलावा कई स्टार्स के नाम हैं। वहीं, अब इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज गर्ग की बेंच में हुई, जिसमें बिश्नोई समाज और राज्य सरकार ने अपीलें दायर की थी, उन पर विचार किया गया है। केस के आगे की जानकारी देते हुए बिश्नोई समाज के अधिवक्ता महिपाल बिश्नोई ने बताया कि सभी अपीलों को एक साथ सूचीबद्ध किया जाएगा और अब 26 जुलाई को सुनवाई होगी।