HDFC : अगर आपका खाता HDFC में है तो ये खबर आपके लिए है ..

0 321

HDFC : भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank और सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के विलय का रास्ता अब क्लीयर हो चुका है । दोनों कंपनियों के बोर्ड ने सोमवार को हुई अलग-अलग बैठक में इससे संबंधित प्रस्तावों को हरी झडीं मिल गई है । अब कुछ नियामकीय मंजूरियां मिलते ही दोनों आपस में मिलगें । ऐसे में सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के करोड़ों ग्राहकों के मन में ये सवाल आया है , कि इस मर्जर से उनके ऊपर क्या असर पड़ेगा , आइए जानते हैं कि इस डील से एचडीएफसी बैंक के खाताधारक किस तरह से असर पड़ेगा ।

ये भी पढ़े .. Russia-Ukraine war highlights : लाश दफनाने के लिए खोदा गया 45 फीट लंबा गड्ढा, कीव में एक साथ मिले 410 लोगों के शव ,क्रेन में मौत का तांडव जारी है*

इस डील के तहत HDFC Limited के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले HDFC Bank के 42 शेयर दिये जाएगें । जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये रहेगी मर्जर हो जाने के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जाएगी. मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC Limited के पास 41 फीसदी Holding रहेगी । सौदा पूरा होने के बाद HdFC बैंक रिकॉर्ड डेट पर HDFC LTD के share holder को Equity Share जारी करेगा.

ये भी पढ़े .. Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

विलय के प्रस्ताव की सबसे बड़ी अहम बात है की बकि HDFC LTD की सारी सब्सिडियरीज और एसोसिएट hdfc bank का हिस्सा हो जाएंगे । इससे hdfc bank को तुरंत फायदा और अनसिक्योर्ड लोन में उसके एक्सपोजर का हिस्सा कम हो सकता है विलय के बद HDFC बैंक के ग्राहकों को सबसे बड़ा फायदा मिलेगा । कि उन्हें अब एक ही छत के नीचे वे अतिरिक्त सर्विसेज भी मिलगें , जो HDFC LTD के Portfolio का भाग हैं ।

ये भी पढ़े .. Gujarat : रेप केस में आया 29 दिन में फैसला , कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई

चूंकि इस डील के तहत HDFC LTD का hdfc bank में अलग होने वाला है । बैंक के अकाउंट होल्डर्स पपर या शेयर होल्डर्स पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा । बैंक के ग्राहकों को पहले से मिल रही सारी सर्विसेज मिलेंगी ही, अब कुछ नए प्रॉडक्ट भी मिलगें दूसरी ओर के सारे ग्राहक अब सीधे HDFC BANK का भाग बन जाएंगे.

ये भी पढ़े .. Lakhimpur kheri case : SIT ने दो बार यूपी सरकार से आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने को कहा

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.