Barhaj : सरयू घाट पर नहाने गया किशोर नदी में लापता, पुलिस कर रही तलाश

सरयू नदी थाना घाट बरहज नहाने गया किशोर गहरे पानी मे डूबा

0 295

Barhaj : बरहज जीतवलिया निवासी राहुल गोंड़ (15) पुत्र मंटू गोंड अपने बहन के साथ अपने बहन के घर विदाई में राजनगर आया हुआ था

जो शाम को 4 दोस्तों के साथ नहाने थाना घाट नदी के किनारे चला गया | जहां पर नहाते समय राहुल, आर्यन, विनय, रवि,चारो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जिनमे तीन बच्चो को स्थानीय लोगो व द्वारा सकुशल बचा लिया गया जबकि राहुल नदी में डूब गया।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से किशोर की तलाश शुरू की जो अभी तक जारी है।

अपनी बहन के घर आया हुआ था किशोर राहुल

26 मई को बरहज थाना क्षेत्र के राजनगर निवासी श्रीनारायण उर्फ गुडू मिस्त्री का लड़का सोनू गौड़ की बारात जितवलिया निवासी मंटू गौड़ के घर गया जहाँ मंटू गौड़ की पुत्री प्रियंका से सकुशल शादी सम्पन्न हुआ और 27 कि सुबह बारात व दुल्हन के साथ उसका छोटा भाई राहुल राजनगर बरहज आया।  पूजा पाठ करने कुछ महिलाएं सरयू नदी थाना घाट आयी जिनके साथ कि रिश्तेदारी में आये आर्यन , विनय , रवि और राहुल नहाने के लिए नदी के किनारे चले गए और नहाते समय गहरे पानी मे चारो डूबने लगे |

स्थानीय लोगों की मदद से तीन लड़को आर्यन, विनय व रवि को बचा लिया गया जबकि राहुल नदी में डूब गया जिसकी तलाश जारी है |

पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहुल की तलाश की जा रही हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बरहज (Barhaj) जयशंकर मिश्र के द्वारा बताया गया कि राजनगर अपने बहन के घर राहुल गोंड़ आया हुआ था जहां महिलाएं पूजा करने के लिए गई हुई थी राहुल और कुछ लड़के नदी में कूद कूद कर नहाने लगेi जिसमें 3 बच्चे सकुशल निकाल लिए गए हैं जबकि राहुल तलाश जारी है |

 

Also Read : – लद्दाख में 7 जवानों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- हमने सेना के वीर जवानों को खो दिया

 

Report : V Nation News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.