Gorakhnath Temple Attack:एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा ने बताया जानबूझकर किया था हमला

0 301

Gorakhnath Temple Attack : गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड शुक्रवार को पूरी हो गई। शनिवार को उसे गोरखपुर जेल में दाखिल कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि एटीएस को पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिसका मिलान मुर्तजा के पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल के डाटा से कराया जा रहा है।

Also Watch:- सेक्टर 20 थाना #POLICE की मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश लुटेरों को पुलिस की गोली लगने से हुए घायल |

सूत्रों का कहना है कि मुर्तजा ने कबूल किया है कि उसने जानबूझकर मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों को हमले के लिए चुना था। उधर एटीएस के एक सूत्र ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब से कुछ डाटा रिकवर कर एटीएस को दे दिया गया है। एटीएस उसका परीक्षण कर रही है।
वहीं पूरे मामले में शुरुआती पड़ताल के बाद एटीएस को मुर्तजा के खिलाफ इतने साक्ष्य मिल गए हैं कि वो अब यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर सकती है।

Also Read:-Hanuman Jayanti:हनुमान जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने किया 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.