SAHNE WARNE JOURNEY : शेन वार्न ने कहा दुनिया को अलविदा , याद रहेगा उनका यह नायाव सफर

0 367

SAHNE WARNE : वर्ल्ड क्रिकेट ने शुक्रवार को एक नायाब हीरा खो दिया जैसा कि आपको पता है कि ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज shane वॉर्न कल शाम दुनिया से अलविदा कह गए , और अपने पीछे छोड़ गए क्रिकेट जगत को दी गई महान उपलब्धियां ! बताया जा रहा है कि शेन वॉर्न की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है , दिल का दौरा पड़ने की वजह सिगरेट और शराब का अत्यधिक सेवन बताया जा रहा है !

Also Read:- SHANE WARNE : आँस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज का शेन वार्न ने दुनिया को कहा अलविदा..
वार्न ने क्रिकेट जगत में महान उपलब्धियां हासिल की थी । इस सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की सबसे शक्तिशाली क्रिकेट टीम बनाने के पीछे जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा रोल था वह थे शेन वॉर्न
उनकी लेग स्पिन, गुगली और फिलिपर का सामना करना अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल होता था। वार्न ऐसे खिलाड़ी थे जो पिच को नहीं देखते थे खेल को देखते थे कैसी भी pitch लेकिन वह अपनी कमाल की गेंदबाजी से विकेट आसानी से चटका लेते थे !

वह वनडे और टेस्ट मैच में अक्सर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते थे ! उन्होंने इन दोनों मैचों को मिलाकर 800 से ज्यादा रन बनाए थे
1999 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता था ! जिसने शेन का बड़ा हाथ था उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में मिलाकर 20 विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था ! वह 14 अक्टूबर 2004 सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर बन चुके थे! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 से ज्यादा विकेट लेने वाली वार्न ही थे ।

Also Read:- PM MODI MEGA ROAD SHOW : परिवारवादियों ने यूपी के विकास में डाली बाधाएं, गरीबों को आगे नहीं बढ़ने दिया -पीएम मोदी
शेन अपनी गेंदबाजी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते थे लेकिन उसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही शेन वॉर्न ने 1995 में सिमोन केलाहन से शादी की थी दोनों की तीन बच्चे थे लेकिन शादी केवल 11 साल ही चली उसके बाद भी कई लड़कियों से उनके affair की कहानियां सामने आई कई महिलाओं ने उनके ऊपर अभद्रता के आरोप लगाए शेन वॉर्न की न्यूड फोटो पर भी काफी विवाद उठा था उसके साथ ही मैच फिक्सिंग को लेकर भी वे काफी विवादों में रहे थे

Also Read :- Virat Kohli 100th TEST Match : क्रिकेट के बेताज बादशाह , आज खेलेंगे अपना 100 वां टेस्ट मैच
कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना था कि वह ऐसे गेंदबाज हैं जो बर्फ पर भी गेंद स्पिन करा सकते हैं ! दुनिया भर के महान गेंदबाजों में शुमार
शेन दुनिया को 52 साल की उम्र में अलविदा कह गए सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी महान गेंदबाजी के लिए उन्हें पसंद किया जाता था ! क्रिकेट जगत के इतिहास में शेन अपना नाम स्वर्णाक्षरो से लिखवा गए

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.