IPL 2025 फिर होने से पहले बड़ा बदलाव, BCCI ने लिया अहम फैसला

0 68

नई दिल्ली : आईपीएल का बचा हुआ सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत ​और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखकर इसे कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने 17 मई से इसे फिर शुरू करने का ऐलान कर दिया है। अगले मुकाबले में अब केवल 2 ही दिन बाकी हैं, इससे पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। इस बदलाव को लेकर लगातार चर्चा की जा रही थी।

दरअसल जिस दिन आईपीएल का रोका गया था, उस दिन धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। अभी पहली पारी के 10 ही ओवर हुए थे, तभी इसे रोक दिया गया। अब जबकि बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान किया तो उसमें ये भी कहा गया है कि पंजाब और दिल्ली का मुकाबला फिर से खेला जाएगा। इस बीच फैसला ये लिया गया है कि उस मैच में जो कुछ भी हुआ था, उसे रद किया जा रहा है। यानी जो भी रन बने थे, वे हटा दिए जाएंगे, जो विकेट लिए गए थे, वो भी हटा दिए जा रहे हैं। यानी उस मैच के जो भी आंकड़े थे, उन्हें डि​लीट कर दिया गया है।

धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था। इस मैच को अब दोबारा से 24 मई को कराया जाएगा। हालांकि अब वेन्यू न्यूट्रल हो गया है। दोनों टीमों जयपुर में इस मुकाबले को खेलेंगी और ये मैच शुरू से खेला जाएगा। जब मैच को रोका गया, उस वक्त पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने 28 बॉल पर 50 रन बना लिए थे। वहीं प्रियांश आर्या ने 34 बॉल पर 70 रन की पाी खेली थी। इन दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई थी। अब आईपीएल की आधिका​रिक वेबसाइट से इस मैच का सारा डाटा हटा दिया गया है।

प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच से पहले तक इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 437 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उनके रन बढ़कर 487 हो गए थे, लेकिन अब फिर से प्रभसिमरन सिंह के रन घटकर 437 हो गए हैं। इतना ही नहीं नटराजन ने जो एक विकेट लिया था, वो भी हटा दिया गया है। यानी इस मैच को कहीं भी आंकड़ों में नहीं रखा जाएगा। इतना ही नहीं माधव तिवारी इस मैच में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन अब वे फिर से अनकैप्ड प्लेयर हो गए हैं। यानी अगर वे अगला मैच खेलते हैं तो उन्हें फिर से डेब्यू कैप मिलेगी, लेकिन अगर नहीं खेल पाए तो वे अनकैप्ड ही रह जाएंगे। यह अपने आप में अजीबो गरीब स्थिति तो है, लेकिन बीसीसीआई ने यही फैसला किया है, जो अपने आप में अप्रत्याशित जरूर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.