नई दिल्ली : जिस तरह सही स्किन केयर अपनाने से चेहरे के मुंहासे सूखने लगते हैं उसी तरह सही खानपान से फोड़े-फुंसी अंदरूनी रूप से ठीक हो जाते हैं. एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी चीजों से बनी एंटी एक्ने ड्रिंक्स चेहरे को प्राकृतिक रूप से बेदाग बनाती हैं. वहीं, कोल्ड ड्रिंक्स चेहरे पर ब्रेकआउट्स का कारण बनती हैं जिससे एक्ने होता है. आइए जानें ऐसी कौन सी ड्रिंक्स हैं जिन्हें पीकर आप एक्ने (Acne) को पूरी तरह से दूर कर अपने चेहरे को दाग-धब्बों रहित बना सकते हैं.
कड़वी नीम की पत्तियां इतनी गुणकारी होती हैं कि चेहरे पर दिख रहे छोटे से मोटे सभी फोड़े-फुंसी गायब कर देती हैं. इस एंटी-बैक्टीरियल ड्रिंक को बनाने के लिए पानी में नीम की पत्तियों को रंग निकल आने तक भिगाए रखें और कड़वाहट कम करने के लिए उसमें शहद मिला लें.
एक्ने पर ग्रीन टी और नींबू की ड्रिंक बेहद असरदार है. ग्रीन टी को पानी में बनाने के बाद उसमें नींबू निचोड़ लीजिए. अब इसे छाने और पिएं. जहां एक तरफ नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को साफ करता है, वहीं ग्रीन टी के एंटी ऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ स्किन की सेहत का ख्याल भी रखते हैं.
विटामिन सी से भरपूर आंवला एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी इंग्रीडिएंट है जो शरीर को एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. इसे रोजाना पीने से चेहरे पर बेदाग निखार आता है. अदरक (Ginger) भी गुणों के मामले में किसी औषधि से कम नहीं है. इन दोनों को मिलाकर पीना स्किन के लिए अच्छा है.
लेमनग्रास, हल्दी और काली मिर्च से बनी ताजा ड्रिंक एक्ने को दूर करती है. आप चाहें तो इन चीजों को अपने खान-पान की अन्य चीजों में शामिल करके भी इनका सेवन कर सकते हैं या एकसाथ मिलाकर ड्रिंक के रूप में भी पी सकते हैं.