ईरान ने इजरायल पर दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, अमेरिका के साथ परमाणु समझौते से भी किया इनकार

0 53

नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इजरायली हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है। ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागी है। इसके साथ ही उसने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर वार्ता से भी इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी भरी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के पास अभी भी समय है। हमने ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, और आज 61वां दिन था। इससे पहले, शुक्रवार सुबह सुबह आईडीएफ ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं और उसके 20 शीर्ष कमांडर मार गिराए। इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख की भी मौत हुई। ईरान ने भी जवाब में इजरायल पर हमला किया और 100 से ज्यादा ड्रोन दागे।

इजरायल के हवाई हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरी, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई। वहीं, 63 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया।ईरान की ओर से हमले की आशंका के चलते इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था।

ईरान ने फिर शुरू की मिसाइल हमला
इजराइली सेना ने बताया कि ईरान ने फिर से मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। उत्तरी इजराइल और इजराइल के कंट्रोल वाले गोलान हाइट्स में सायरन बजे रहे हैं। लोगों से बम शेल्टर्स में जाने की अपील की गई है। सेना का कहना है कि उसने ईरान से लॉन्च की गई कई मिसाइलों का पता लगाया है। वायुसेना हमलों को नाकाम करने के लिए काम कर रही है।

इजरायल ने भी किया पलटवार
ईरान इंटरनेशनल न्यूज के मुताबिक, इजराइल ने भी ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल अटैक किया है। ईरानी एयरडिफेंस सिस्टम इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा है। इजराइल हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार रात ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उधर, इजराइली सेना ने बताया कि उन्होंने इन मिसाइलों को इन्टरसेप्ट कर लिया है। एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें रोकने में लगी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.