सिक्किम के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से की मुलाकात, जानें ‘वाइब्रेंट विलेज’ के अलावा क्या हुई बात
गंगटोकः सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। माथुर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राजभवन की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान सिक्किम के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजभवन की तरफ बताया गया कि पीएम मोदी से ‘वाइब्रेंट विलेज’ योजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास पर चर्चा की गई। वहीं एक अन्य बयान में कहा गया कि एक अलग बैठक में माथुर ने उपराष्ट्रपति को राज्य में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं से अवगत कराया। इसमें कहा गया कि सिक्किम के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, पर्यटन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्राकृतिक आपदा पर चर्चा
वहीं एक अन्य बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री के साथ संक्षिप्त बैठक में राज्यपाल ने राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं, परियोजनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राजनाथ सिंह को मंगन जिले में हाल में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें सेना के जवानों ने कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवा दी। बैठकें उस दिन हुईं जब कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। सरकार हर साल जून से सितंबर के बीच दो मार्गों-उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे (1981 से) और सिक्किम में नाथू ला (2015 से) के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा आयोजित करती है।
तीन बड़े नेताओं से सिक्किम के राज्यपाल की मुलाकात
बता दें कि राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इसकी कई वजहें, जिसमें से एक वजह चीन तो दूसरी बाढ़ है। सिक्किम चीन से सटा हुआ राज्य है और भारत के साथ सीमा विवाद भी है। चीन सीमायी इलाकों में तेजी से विकास कार्य कर सीमाओं को मजबूत बना रहा है। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण की भी खबरें आती रहती हैं।