स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल और बाजार, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

0 178

लखनऊ: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर व बाजार बंद नहीं होंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने यह निर्देश जारी किये। मुख्य सचिव ने कहा कि दिवस को जन-जन में उत्सव की तरह मनाया जाय। मुख्यमंत्री बुधवार को लोकभवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस बाकी के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है। हम बहुत रचनात्मक व अभिनव कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर एक जिला इसे एक ‘इवेंट’ के तौर पर तैयार करे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम हों। स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे। हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक पर जिले में कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाय।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.