Uttar Pradesh News : यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में हुए ऐतिहासिक तबादले, एकसाथ 61 बीएसए हटाए गए

0 266

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में 61 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटाया गया है। खास बात यह है कि लंबे समय से जिलों में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटाने के बाद नए चेहरों को जगह दी गई है. पुराने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण संस्थान, मुख्यालय, निदेशालय व डाइट भेज दिया गया है। वहीं इन सभी संस्थानों में कार्यरत शिक्षा अधिकारियों, प्रवक्ताओं और विशेषज्ञों को मैदान में उतारा गया है.

महिला शिक्षा अधिकारियों को मिला मौका
बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला अधिकारियों पर भरोसा जताया है। करीब एक दर्जन जिलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर महिलाओं को भेजा गया है. अब तक शिक्षा विभाग महिला अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी पर भेजने से बचता रहा है। इनमें से अधिकांश को प्रशिक्षण संस्थानों और मुख्यालयों में काम दिया जा रहा था। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक रूप से तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार बुनियादी शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करना चाहती है। लंबे समय से जिलों में कार्यरत बेसिक शिक्षा अधिकारी सरकार को अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में नए चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है।

इन 33 जिलों में बदले गए बेसिक शिक्षा अधिकारी
1. रिद्धि पांडे बनी बीएसए कानपुर देहात।
2. कीर्ति को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत बनाया गया है।
3. विपिन कुमार को बीएसए औरैया बनाया गया।
4. दीपिका गुप्ता बनी बीएसए मैनपुरी।
5. सचिन कुमार बीएसए जालौन बने हैं।
6. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर बने हैं।
7. सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर बने हैं।
8. नीलम यादव को बीएसए झांसी बनाया गया है।
9. शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर
10. शैलेश कुमार बीएसए इटावा
11. अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती
12. वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर
13. ऐश्वर्या लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर
14. आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं
15. हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया
16. आशीष कुमार सिंह बीएसए महाराजगंज
17. संदीप कुमार बीएसए हाथरस
18. प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा
19. अतुल कुमार तिवारी बीएसए संत कबीरनगर
20. लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट
21. अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा
22. दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर
23. संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या
24. संतोष देव पांडे बीएसए बाराबंकी
25. दीवान सिंह बने बीएसए मथुरा
26. चंद्रशेखर बीएसए ने बनाया स्मार्ट
27. विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद
28. कौस्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज
29. मनीराम सिंह बने बीएसए बलिया
30. अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत
31. गीता वर्मा बनी बीएसए अमरोहा
32. इंद्रजीत प्रजापति बने बीएसए बस्ती

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.